अहमदाबाद: अप्रैल का महीना शुरू होते ही गुजरात में झुलसा देने वाली गर्मी शुरू हो गई है. कई शहरों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. इस बीच मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल और मौसम विभाग ने एक-दूसरे से बिल्कुल हटकर भविष्यवाणी की है. अंबालाल पटेल की भविष्यवाणी के अनुसार अप्रैल माह में मौसम में बदलाव की संभावना है. 17-18 अप्रैल को उत्तर और मध्य गुजरात में गरज के साथ बारिश होगी.
Advertisement
Advertisement
उधर, मौसम विभाग ने अंबालाल की इस भविष्यवाणी से विपरीत अनुमान जताते हुए कहा है कि इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होगी.
मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल के मुताबिक 18 से 20 तारीख को गुजरात में आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है. देश के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में भी भारी बर्फबारी हो सकती है. 18 से 20 तारीख तक तेज बेमौसम बारिश होगी. जबकि महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र में प्री-मानसून की सक्रियता बनी रहेगी. अंबालाल के अनुसार अप्रैल माह में ओलावृष्टि व बारिश की संभावना है. 26 अप्रैल के बाद भीषण गर्मी पड़ेगी. तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा और गर्मी नया रिकॉर्ड बनाएगी.
मौसम विभाग ने अहमदाबाद में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. शनिवार को अहमदाबाद मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विजिनलाल ने गर्मी बढ़ने की आशंका जताई है और अहमदाबाद के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई है. इसके अलावा बेमौसम बारिश की भविष्यवाणी को खारिज कर दिया है.
Advertisement