अहमदाबाद: गुजरात में पिछले कुछ दिनों से दोहरा सीजन चल रहा है. इस बीच बेमौसम बारिश से किसान परेशान हो गए हैं साथ ही फसलों पर असर पड़ने से सब्जियों की आवक में भी कमी आई है. सब्जियों की आवक घटने और मांग स्थिर रहने की वजह से सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक सब्जियों के दाम में 30-40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Advertisement
Advertisement
गृहिणियों की बढ़ी मुश्किलें
चाहे गैस की बढ़ती कीमतें हों या सब्जियों और दूध की बढ़ती कीमतें, सभी चीजें मध्यमवर्गीय परिवार की मुसीबतें बढ़ाती हैं. बढ़ती महंगाई की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना गृहणियों को करना पड़ता है. आमदनी कम और बढ़ती महंगाई ने उनके लिए घर चलाना मुश्किल कर दिया है. एक सप्ताह पहले जो सब्जियां 60 रुपये में मिल रही थी, वह अब 100 रुपये तक पहुंच गई हैं. इसके अलावा गर्मी के चलते नींबू के दामों में भी उछाल आया है. नींबू 120 से 150 रुपए के भाव में मिल रहा है.
अहमदाबाद में एक तरफ जहां गर्मी का पारा चढ़ने लगा है वहीं दूसरी तरफ महंगाई का पारा भी चढ़ रहा है. बढ़ती गर्मी ने हरी सब्जियों और नींबू की कीमतों में तेजी ला दी है. हर सब्जी के दाम में भारी वृद्धि देखी जा रही है. सब्जी का उत्पादन घटने और मांग की स्थिति पहले के जैसी बने रहने की वजह से कीमतों में तेजी आई है.
जानिए कौन सी सब्जी किस कीमत में मिल रही है
नींबू- 120-150 रुपए किलो
भिंडी- 80-100 रुपए प्रति किलो
ग्वार- 110-120 रुपये प्रति किलो
चोली- 120-130 रुपए प्रति किलो
टिंडोला – 100-120 रुपये प्रति किलो
परवल- 80-100 रुपए प्रति किलो
अदरक – 80-100 रुपए किलो
मिर्च- 60-80 किलो
टमाटर- 40 रुपए किलो
फूल-गोभी- 40-50 रुपए किलो
गुजरात में दिखेगा ‘अल नीनो’ का असर, आज से बढ़ेगी गर्मी, तापमान 40 को कर सकता है पार
Advertisement