अहमदाबाद: साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से गुजरात की आबोहवा में बदलाव आया है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कई दिनों से सामान्य बारिश और गरज और तेज हवाओं के साथ ओले गिर रहे हैं. दोहरे मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी के सीजन में एक बार फिर बारिश होने की संभावना जताई है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव के कारण अगले चार दिनों के दौरान गुजरात के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश जारी रहेगी.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बीते कुछ दिनों से राज्य के अधिकांश जिलों में बेमौसम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगल 4 दिनों तक बारिश की संभावना जताई जा रही है. उसके बाद जहां एक तरफ बेमौसम बारिश से लोगों को राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर गर्मी का स्तर भी बढ़ेगा. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की स्थिति का अनुमान जताया है.
पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में जापानी पीएम किशिदा के साथ की द्विपक्षीय वार्ता
Advertisement