अहमदाबाद: पिछले महीने अप्रैल में लगातार बेमौसम बारिश की वजह से भीषण गर्मी का ऐहसास नहीं हुआ था. लेकिन अब आसमान साफ रहने की वजह से मौसम विभाग ने गर्मी का अनुमान जताया है. अहमदाबाद में आज तापमान 41.4 डिग्री था जो अब बढ़कर 44.00 डिग्री होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर गुजरात के पाटन में भी 41.4 डिग्री, सुरेंद्रनगर में 41 डिग्री, राजकोट में 40 डिग्री, गांधीनगर में 40, भुज में 39.9, डिसा में 39.8, वडोदरा में 39.6, जूनागढ़ में 38.1, भावनगर में 37.8 और सूरत में 34.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
Advertisement
Advertisement
एक तरह से देखा जाए तो वर्तमान में शुष्क गर्मी है और इससे लू लगने के मामलों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका जताई गई है. बेमौसम बारिश का असर कम होते ही गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है.
गर्मी का कहर शुरू होते ही अब लोग दोपहर में घर से नहीं निकल रहे हैं, जिसके चलते दोपहर होते ही रास्ते भी खाली नजर आते हैं. गर्मी को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में लू लगने वाले मरीजों के लिए विशेष विभाग भी बनाया गया है. इसके अलावा लोगों को सलाह दी जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा पानी पीए और ऐसे कपड़े पहनें जिससे पूरा शरीर ढक जाए.
आमतौर पर होली के बाद ही तापमान में वृद्धि होती थी. लेकिन इस साल जनवरी-फरवरी की ठंड में ही गर्मी का अहसास होने लगा था. फरवरी के अंत में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी थी. लेकिन मार्च शुरू होते ही बेमौसम बारिश का दौर शुरू हुआ और पूरे महीने चला जिसकी वजह से मार्च में तापमान में कोई खास वृद्धि दर्ज नहीं हुई थी. लेकिन अब मई की शुरूआत के साथ गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है.
शिवमोग्गा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा- अभी से हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ने की कोशिश
Advertisement