फरीदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के दौरे पर हैं. वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ सेक्टर 12 में स्थित हुड्डा मैदान में जन उत्थान रैली में हिस्सा लिया. इसके अलावा अमित शाह ने 6600 करोड़ के 4 बड़े प्रोजेक्टों की सौगात देंगे. इसके अलावा शाह रोहतक एलिवेटेड रेल पथ, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना सोनीपत और हरियाणा पुलिस आवासीय परिसर भोंडसी का भी लोकार्पण करेंगे.
Advertisement
Advertisement
अमित शाह ने फरीदाबाद के सेक्टर 12 में स्थित हुड्डा मैदान में जन उत्थान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 50 साल की सरकारें एक तरफ और हमारे मनोहर लाल की 8 साल की सरकार एक तरफ, परिणाम हमारा भारी है. हमने विरासत में मिले फटे-हाल व्यवस्था को बदला है, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है, भाई-भतीजावाद को खत्म किया है और मोदी जी की योजनाओं को हर गरीब तक पहुंचाया है.
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 8 साल से पहले का हरियाणा याद कीजिए. एक सरकार बनती थी तो भ्रष्टाचार होता था और दूसरी सरकार बनती थी तो गुंडा गर्दी बढ़ती थी. लेकिन मनोहर लाल की सरकार ने भ्रष्टाचार नहीं होने दिया, गुंडा गर्दी को समाप्त कर हरियाणा को सलामत बनाने का काम किया है.
जन उत्थान रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी जी ने दीपावली का तोहफा भेजा है. आज लगभग 6,629 करोड़ के कामों का भूमिपूजन और उद्घाटन मेरे और अश्विनी वैष्णव जी के हाथों से हुआ है.
तेलंगाना: BJP के ‘ऑपरेशन लोटस’ का पर्दाफाश, विधायकों ने ठुकराया 50-50 करोड़ का ऑफर
Advertisement