नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का अदाणी ग्रुप पर बड़ा असर पड़ रहा है. क्रेडिट सुइस के बाद सिटीग्रुप ने भी बॉन्ड के बदले अदाणी ग्रुप की कंपनियों को मार्जिन लोन देना बंद कर दिया है. क्रेडिट सुइस के बाद, एक अन्य अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग समूह, सिटीग्रुप, ने अदाणी सिक्योरिटीज को मार्जिन ऋण पर रोक लगा दी है. सिटीग्रुप के इस फैसले के बाद अदाणी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों में गिरावट देखने को मिल रही है. अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
Advertisement
Advertisement
क्या होता है मार्जिन लोन?
जब एक निजी बैंक किसी कंपनी के ऋण मूल्य को शून्य करता है, तो संबंधित कंपनी को ऋण जारी रखने के लिए नकदी के साथ टॉपअप करना पड़ता है. कंपनी को विकल्प के तहत अन्य संपार्श्विक प्रदान कराना होता है. अगर कंपनी ऐसा करने में असमर्थ है, तो कंपनी की सिक्योरिटीज को बेचकर उसकी भरपाई की जा सकती है.
भारत के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार गौतम अदाणी अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद परेशानियों में घिर गए हैं. अदाणी की संपत्ति एक हफ्ते में आधी हो गई है और एक ही हफ्ते में फोर्ब्स की सबसे अमीर कारोबारियों की सूची में चौथे स्थान से नीचे गिरकर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अदाणी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 100 अरब डॉलर की भारी गिरावट आई है. अदाणी एंटरप्राइजेज ने बुधवार रात अपने 20 हजार करोड़ रुपये के एफपीओ को वापस लेने और निवेशकों का पैसा लौटाने का ऐलान किया था. दूसरी ओर, भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी घरेलू बैंकों से अदाणी समूह की कंपनियों को दिए गए कर्ज पर रिपोर्ट मांगी है.
अदाणी को एशिया के सबसे अमीर आदमी का दर्जा भी गंवाना पड़ा
अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म की रिपोर्ट आने के बाद स्टॉक गिरने के कारण अदाणी को एफपीओ रद्द करने का फैसला लेना पड़ा. अदाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को 100 प्रतिशत से अधिक सब्सक्रिप्शन के बावजूद गौतम अदाणी को फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर वापस लेने का फैसला करना पड़ा, कंपनी के शेयरों के गिरने से गौतम अदाणी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में नीचे सरकते जा रहे हैं. साथ ही वह एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं हैं.
फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची के अनुसार, गौतम अदाणी की नेटवर्थ 64.7 बिलियन डॉलर है, अदाणी की नेटवर्थ में 928 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है. 1 जनवरी 2023 से अदाणी की संपत्ति में 739 मिलियन डॉलर की कमी आई है.
अदाणी समूह के शेयर कितने गिरे
समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में गुरुवार को 25 फीसदी की गिरावट आई, इसी तरह अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन्स, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर 10-10 फीसदी टूट चुके हैं. जबकि अदाणी पोर्ट के शेयरों में 12 फीसदी की गिरावट आई है. इसके अलावा अदाणी पावर- अदाणी विल्मर के शेयरों में 5-5 फीसदी की गिरावट आई है.
अदाणी समूह के स्वामित्व वाली एनडीटीवी के शेयर भी 5 फीसदी गिरे, सीमेंट कारोबार में एसीसी में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. अदाणी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट या लोअर सर्किट के करीब पहुंच गए हैं.
-
अदाणी ट्रांसमिशन – 10 प्रतिशत गिरावट
-
अदाणी एंटरप्राइजेज – 25 फीसदी गिरावट
-
अदाणी ग्रीन्स – 10 फीसदी गिरावट
-
अदाणी पोर्ट्स – 12 फीसदी गिरावट
-
अदाणी पावर- 5 फीसदी गिरावट
-
अदाणी टोटल गैस लिमिटेड – 10 फीसदी नीचे
-
अदाणी विल्मर – 5 फीसदी गिरे
-
एनडीटीवी- 5 प्रतिशत गिरावट
-
सीमेंट कारोबार- एसीसी में 2 फीसदी की गिरावट
Advertisement