देश में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,155 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोविड की दैनिक पॉजिटिविटी दर 5.63 प्रतिशत पर पहुंच गई है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिव रिपोर्ट 3.47 प्रतिशत पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 31 हजार के पार हो गई है.
Advertisement
Advertisement
देश में कल कोरोना के 6,050 और गुरुवार को 5,335 मामले सामने आए थे. 6 महीने बाद देश में एक दिन में इतने मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देख सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कल राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी. इस बैठक में मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 के प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और राज्यों के साथ कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की थी. राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 733 मामले सामने आए हैं, जबकि 2 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिव रेट 19.93 फीसदी है.
देश के 21 राज्यों के 72 जिला में रेड अलर्ट
देश में पिछले चार हफ्तों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों की वजह से 21 राज्यों के 72 जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है. इन जिलों में पिछले एक सप्ताह के दौरान 12 से 100 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
10-11 तारीख को मॉक ड्रिल का आयोजन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कल समीक्षा बैठक में कोरोना केसों को लेकर चिंता जाहिर की थी, समीक्षा बैठक में सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से निवेदन किया था कि अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें. 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड को लेकर mock drill होगी, इसमें सभी स्वास्थ्य मंत्री भी अस्पताल का दौरा करेंगे.
CNG-PNG की कीमतों में 8 और 5 रुपये की गिरावट, बढ़ती कीमतों के बीच आशा की किरण
Advertisement