इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर आयोजित हवन के दौरान छत धंसने की वजह से बड़ी संख्या में लोग बावड़ी में गिर गए थे. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद इंदौर नगर निगम और पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. बालेश्वर मंदिर के अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. इस अभियान के दौरान पुलिस सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे.
Advertisement
Advertisement
कार्यवाही के दौरान मीडिया को भी जाने की अनुमति नहीं
नगर पालिका यहां 5 पोकलेन मशीन लेकर पहुंची है, जिला प्रशासन की टीम उन जगहों को चिन्हित किया है जहां कुएं हैं और जिन पर लोगों ने कब्जा कर लिया है. इस अतिक्रमण को हटाने के लिए काम किया जा रहा है. जब लोग रामनवमी त्रासदी स्थल पर मंदिर पहुंचे तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया. हंगामा कर रहे लोगों पर लाठियां बरसाई गईं. इतना ही नहीं मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया गया.
इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां जो निर्माण विधि अनुसार नहीं था उसे हटाया है। हम बावड़ी को पूरी तरह भर देंगे जिससे ऐसी घटना न हो। यहां कुल 200-250 का बल तैनात है। शहर में जितने भी ऐसे निर्माण हैं उसके लिए लोगों से बात करते हुए हटाएंगे: इंदौर नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त… https://t.co/10fUyR7Bng pic.twitter.com/NxlYpUcEwk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023
मूर्तियों को भी मंदिर से हटाया गया
जानकारी के मुताबिक रविवार रात 12 बजे नोटिस चस्पा किया गया था. रात को ही जेसीबी सहित मशीनों को मौके पर बुला लिया गया था और आज सुबह छह बजे से ही कार्रवाई शुरू कर दी. हालात को देखते हुए हर घर के सामने पुलिस को तैनात कर दिया गया. पहले निर्माणाधीन मंदिर की दीवार को तोड़ा गया और फिर मूर्तियों को मंदिर से हटा दिया गया.
इंदौर नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने इस मामले को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां जो निर्माण विधि अनुसार नहीं था उसे हटाया है. हम बावड़ी को पूरी तरह भर देंगे जिससे ऐसी घटना न हो, यहां कुल 200-250 का बल तैनात है. शहर में जितने भी ऐसे निर्माण हैं उसके लिए लोगों से बात करते हुए हटाएंगे.
डायमंड जुबली समारोह में बोले PM मोदी, इंसाफ के ब्रांड के रूप में हर जुबान पर CBI का नाम
Advertisement