दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जारी जंग में भारत जीत हासिल करने के करीब पहुंच गया है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,325 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 47,246 से घटकर 44,175 रह गई है. दैनिक मामलों में जारी गिरावट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि जल्द भारत कोरोना को मात दे देगा.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से बीते 24 घंटों में 17 और लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,564 हो गई है. देश में अब तक 4.49 करोड़ लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. दैनिक मामलों में जारी गिरावट के बाद राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी 98.17 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जीत के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है.
महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल! शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
Advertisement