नई दिल्ली: कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से उतार और चढ़ाव देखा जा रहा है. देश में एक बार फिर आज कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. कल के मुकाबले आज नए मामलों में भारी गिरावट आई है. इसके अलावा राहत की बात यह है कि एक्टिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 9,355 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 26 लोगों की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद देश में कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है.
Advertisement
Advertisement
देश में चार करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं
देश में कोरोना के 9,629 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 29 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई. इस मौत में अकेले केरल के 10 मरीज शामिल हैं. आज जारी आंकड़ों के बाद देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 57,410 हो गई है. जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 4.08 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5.36 प्रतिशत दर्ज की गई है. देश में अब तक चार करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा अब तक कुल 220,66,54,444 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. जिसमें पिछले 24 घंटे में 4,358 लोगों को टीका लगाया गया.
देश के कुछ राज्यों में कोरोना की यह स्थिति
राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गई है. बीते दिन 1040 नए मामले सामने आए थे. वर्तमान में 4708 सक्रिय मामले हैं और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गई है. इसके अलावा राजस्थान में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक दिन में कोविड-19 के 498 नए मामले सामने आए हैं. यह जानकारी राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 9,355 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 26 लोगों की मौत दर्ज की गई है. 6 मौतें अकेले केरल में हुई हैं. बीते दिन भी केरल में कुल 29 मौतों में से 10 की मौत की खबर आई थी. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 627 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बुलंदशहर में एक मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 1.63 फीसदी है.
कर्नाटक के भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने किया संबोधित, चुनाव जीतने का दिया मंत्र
Advertisement