कोरोना वायरस के रोजाना आ रहे आंकड़े एक बार फिर खतरे के संकेत दे रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2 हजार 151 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच, 4 संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है. नए आंकड़ों के मुताबिक देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 12 हजार के करीब पहुंच गई है और रोजाना पॉजिटिविटी रेट 1.51% दर्ज किया गया है.
Advertisement
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र और दिल्ली में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक 5 लाख 30 हजार 848 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, 4 करोड़ 41 लाख 66 हजार 925 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
नए आंकड़ों के साथ भारत में कोविड के शिकार हो चुके मरीजों की संख्या 4 करोड़ 47 लाख 9 हजार 676 हो गई है. एक दिन पहले देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,573 नए मामले सामने आए थे और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 10,981 हो गई है.
सरेंडर करने की तैयारी में था अमृतपाल, पुलिस को लगी भनक और चकमा देकर हो गया फरार
Advertisement