नई दिल्ली: देश में एक तरफ जहां एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए मामलों में भी तेजी आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को 113 दिनों के बाद एक दिन में कोविड-19 के 524 नए मामले सामने आए. इससे पहले 18 नवंबर 2022 को 500 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही देश में कोरोना उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,618 हो गई है. इसके साथ केरल में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद कोविड से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,781 हो गई है.
Advertisement
Advertisement
देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा
पिछले सात दिनों में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है. पिछले सात दिनों में 2671 नए मामले सामने आए हैं, पिछले सात दिनों में कोविड के 1802 मामलों की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले सात दिनों में राज्यों से सामने आए ज्यादातर नए मामलों में कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे राज्य शामिल हैं. भारत में दैनिक मामलों का साप्ताहिक औसत पिछले 11 दिनों में दोगुना हो गया है. यह औसत जहां 28 फरवरी को 193 था, वहीं 11 मार्च को बढ़कर 382 हो गया है.
एच3एन2 वायरल के मामले भी बढ़े हैं
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देश में H3N2 वायरस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. H3N2 इन्फ्लूएंजा के संपर्क में आने के बाद लोगों को कमजोरी और थकान से उबरने में 2 सप्ताह से अधिक का समय लगता है. इसके लक्षण भी कोविड से मिलते जुलते हैं. इन्फ्लुएंजा के मरीज तेज बुखार, लगातार खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत करते हैं. मौसम में बदलाव के साथ एच3एन2 वायरस का प्रकोप तेज हो गया है. बढ़ते मामले की वजह से केंद्र सरकार ने आईसीएमआर की गाइडलाइन के तहत जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. डॉक्टरों ने देश में फैल रहे एच3एन2 इन्फ्लुएंजा को लेकर सतर्क रहने की अपील की है.
भारत के नाम एक और ऑस्कर: ‘RRR’ के ‘नाटू नाटू’ने ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड
Advertisement