नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में पिछले 24 घंटे में नए मामलों में करीब 10 फीसदी का उछाल देखा गया है. देश में एक दिन में कोरोना के 5,880 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है.
Advertisement
Advertisement
कोरोना से बचाव के लिए देश में चल रहे देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के 205 डोज दिए गए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 3,481 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4.41 करोड़ हो गई है. दैनिक सकारात्मकता दर 6.91 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.67 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटों में 85,076 टेस्ट किए गए
कोरोना के नए मामलों की पहचान के लिए पिछले 24 घंटे में 85,076 टेस्ट किए गए, जिससे अब तक हुए कोरोना टेस्ट की संख्या 92.28 करोड़ हो गई है.
राम मंदिर निर्माण से पूरा हुआ बाल ठाकरे का सपना, CM शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
Advertisement