कोच्चि: केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर शुक्रवार को अफरातफरी मच गई. कालीकट से दम्मम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को तकनीकी कारणों से डायवर्ट किया गया, जिसके बाद विमान को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. उसके बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित कर दी गई. हाइड्रोलिक गजट में खराबी के कारण कालीकट से दम्मम जाने वाली एक उड़ान को डायवर्ट किया गया. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर एयरपोर्ट पर लैंड हुई.
Advertisement
Advertisement
सूत्रों का कहना है कि 182 यात्रियों को लेकर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX385 का पिछला हिस्सा सुबह कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरते समय रनवे से टकरा गया. इस बीच एयरपोर्ट प्रबंधन ने आपात स्थिति की घोषणा कर दी.
बड़ा हादसा टला
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX3385 को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. सूत्रों के मुताबिक कालीकट से उड़ान भरने के दौरान विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था, जिसके बाद विमान के पायलटों ने होशियारी दिखाते हुए विमान का ईंधन डंप किया और विमान की सुरक्षित आपात लैंडिंग करा दी.
मेघालय में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम, कहा- वह कहते हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी जनता कहती है…
Advertisement