स्पोर्ट्स डेस्कः भारत की स्टार महिला जिमनास्ट दीपा कर्माकर पर 21 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है. दीपा पर प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के लिए इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने प्रतिबंध लगा दिया है. रियो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली दीपा कर्माकर पर प्रतिबंध 10 जुलाई 2023 तक लागू रहेगा. इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है.
Advertisement
Advertisement
रियो ओलिंपिक में था शानदार प्रदर्शन
दीपा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली जिमनास्ट थीं. दीपा कर्माकर 2016 में रियो ओलंपिक खेलों में चौथे स्थान पर रहीं थीं. इसके बाद वह रातों-रात सुर्खियों में आ गईं और बिना मेडल जीते ही स्टार बन गईं थीं. कर्मकार ने इससे पहले 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था. दीपा ऐसा करने वाली पहली महिला जिमनास्ट थीं.
इस प्रतिबंधित दवा लेने का आरोप
दीपा कर्माकर को हाइजेमिन एस-3 बीटा-2 लेने का दोषी पाया गया है. खास बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी ने हाइजेमिन एस-3 बीटा-2 को प्रतिबंधित दवा की श्रेणी में रखा है. इस दवा के सेवन का दोषी पाए जाने वाले किसी भी खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
अक्टूबर 2021 में हुआ था टेस्ट
इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दीपा कर्माकर के डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा, “यह टेस्ट 11 अक्टूबर 2021 को फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल जिमनास्ट द्वारा कराया गया था. यह सैंपल पॉजिटिव आया है.” त्रिपुरा की जिमनास्ट ने घुटने की सर्जरी कराई और 2018 के बाद से अपना अधिकांश समय रिहैब में बिताया है. आईटीए के मुताबिक टेस्ट के बाद से वह किसी प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बनी हैं.
अग्नीवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, अब सबसे पहले देना होगा एंट्रेंस एग्जाम
Advertisement