तेहरान: ईरान ने 1,650 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली क्रूज मिसाइल विकसित की है. इसकी घोषणा ईरान के शीर्ष कमांडर अमीराली हाजीजादेह ने की है. इस बीच उन्होंने दावा किया कि हमने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने के लिए सबसे खतरनाक मिसाइल विकसित कर ली है. जल्द ही हम ट्रंप को मारकर अपना बदला लेंगे.
Advertisement
Advertisement
ईरान ने धमकी भरे लहजे में कहा कि वह जल्द ही अपने कमांडर के मौत का बदला लेगा. ईरान के शीर्ष कमांडर की धमकी के बाद अमेरिका समेत पश्चिमी देशों की चिंता बढ़ गई है. उधर रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस ईरानी ड्रोन की मदद से कीव पर लगातार बमबारी कर रहा है. अमेरिका इस जंग में खुलकर यूक्रेन के साथ खड़ा है, और बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन पहुंचकर बड़ी सहायता का ऐलान किया था.
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स एयरोस्पेस फोर्स के प्रमुख अमीराली हाजीजादेह ने स्टेट टीवी को बताया कि 1,650 किमी की रेंज वाली हमारी क्रूज मिसाइल को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के मिसाइल शस्त्रागार में जोड़ा गया है. इसके साथ ही उसने धमकी दी कि ईरान में एक शीर्ष ईरानी कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए इस मिसाइल का इस्तेमाल किया जाएगा.
हाजीजादेह ने कहा कि तब भी ईरान का निर्दोष सैनिकों को मारने का इरादा नहीं था, लेकिन जब उसने (अमेरिका) 2020 में बगदाद में ड्रोन हमले में ईरानी सेना के कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया, तो उसे जवाबी कार्रवाई में अमेरिकी सेना पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करना पड़ा था.
देश की अमृत यात्रा का नेतृत्व युवा कर रहे हैं, हमने बजट में युवाओं को अहमियत दी: PM मोदी
Advertisement