गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल चरणबद्ध तरीके से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने जामखंभालिया सीट से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी को चुनावी मैदान में उतारा है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इससे कुछ दिन पहले जानकारी सामने आई थी कि गुजरात आम आदमी पार्टी के फेस गढ़वी द्वारका से चुनाव लड़ेंगे.
Advertisement
Advertisement
केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ट्वीट कर लिखा “किसान ,बेरोज़गार युवाओं, महिलाओं, व्यापारी के लिए सालों तक आवाज़ उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खम्भालिया से चुनाव लड़ेंगे! भगवान कृष्ण की पावन भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा.”
जामखंभालिया सीट से बीजेपी ने मुलभाई बेरा को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने विक्रम माडम को मैदान में उतारा है. इस बीच केजरीवाल ने इसुदान को यहां से चुनावी मैदान में गढ़वी को उतारकर इस सीट को हॉट फेवरेट बना दिया है. इसुदान गढ़वी की एंट्री से अब यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है.
टी20 विश्व कप 2022: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब पर किया कब्जा
Advertisement