नई दिल्ली: तवांग में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सेना की झड़प पर अमित शाह का बयान सामने आया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आईटीबीपी के जवानों के रहते हमें यह सोचने की जरूरत नहीं है कि चीन एलएसी पर क्या कर सकता है. यह बात आईटीबीपी के आवासीय और गैर आवासीय परिसरों के उद्घाटन समारोह में कही गई.
Advertisement
Advertisement
एक इंच जमीन कोई नहीं ले सकता
अमित शाह ने कहा कि आईटीबीपी सबसे दुर्गम इलाकों में काम करने वाला हमारा सुरक्षा बल है, उन्होंने कहा कि हम कल्पना नहीं कर सकते कि माइनस 42 डिग्री सेल्सियस तापमान में देश की सीमाओं की रक्षा करने में कितना मनोबल लगता है. अमित शाह ने कहा कि जब हमारे आईटीबीपी के जवान सीमा पर तैनात हैं तो कोई भारत की एक इंच जमीन पर कब्जा करने की हिम्मत नहीं कर सकता.
विकास की यात्रा में कानून व्यवस्था महत्वपूर्ण
आईटीबीपी के समारोह में गृह मंत्री ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में अच्छी कानून व्यवस्था महत्वपूर्ण है और बीपीआर एंड डी के तहत हमने 3 साल में कुछ बदलाव किए हैं जिन पर बहुत अच्छी तरह से शोध किया गया है जिसके परिणाम सामने आने लगे हैं.
आईटीबीपी के जवानों को हिमवीर कहना पद्म विभूषण से बड़ा सम्मान
गृह मंत्री ने कहा कि आईटीबीपी के हमारे जवान भारत-चीन सीमा पर गश्त कर रहे हैं तो कोई चिंता की बात नहीं है. अमित शाह ने कहा कि आईटीबीपी के जवानों की बहादुरी को दुनिया जानती है और इसीलिए लोग उन्हें हिमवीर कहते हैं, जो मेरे हिसाब से पद्म श्री और पद्म विभूषण से भी बड़ा है.
भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- भाजपा-आरएसएस के लोग मेरे गुरु की तरह…
Advertisement