पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गोवा में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पाकिस्तान पहुंच चुके हैं. वातन वापसी के साथ ही उन्होंने अपना असली चेहरा दिखा दिया है. नफरत फैलाने में माहिर बिलवल ने कहा कि मेरी भारत यात्र सफल रही है. क्योंकि मैंने बीजेपी और आरएसएस के इस दुष्प्रचार को दूर करने की कोशिश की कि हर मुसलमान आतंकवादी है.
Advertisement
Advertisement
बिलावल ने यह बयान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान के बाद दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के आतंकवाद और आतंकवादी इंडस्ट्री के प्रवक्ता और प्रमोटर हैं.
उसके बाद बिलावल ने कराची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी और आरएसएस यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि हर मुसलमान आतंकवादी होता है. पूरी दुनिया में मुसलमान आतंकवादी हैं वे पाकिस्तानियों को भी आतंकवादी घोषित कर रहे हैं. हमने इस भ्रम को फैलाने के प्रयासों को चुनौती दी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब तक भारत कश्मीर से अनुच्छेद 370 नहीं हटाता, तब तक दोनों देशों के बीच सामान्य संबंध स्थापित नहीं हो सकते.
दोनों नेताओं के बीच की खाई साफ नजर आई
कल पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए गोवा पहुंचे थे. बैठक से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सभी मंत्रियों का स्वागत किया. इस बीच उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का भी स्वागत किया, लेकिन दोनों नेताओं के बीच दूरियां साफ नजर आईं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दूर से ही बिलावल भुट्टो जरदारी का हाथ जोड़कर स्वागत किया दोनों तस्वीरें खिंचवाते हुए भी दूर खड़े नजर आए.
मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने की साजिश रच रही है बीजेपी: कांग्रेस
Advertisement