नवरात्रि उत्सव के 9वें दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कटरा के सांझी छत हेलीपैड पहुंचे. उसके बाद शाह ने माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए और पूजा की, इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उनके साथ मौजूद थे. उसके बाद शाह ने राजौरी में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया. इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
राजौरी में समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली, मोदी..मोदी के नारे उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगी. 70 साल जम्मू-कश्मीर पर 3 परिवारों ने राज किया और लोकतंत्र का मतलब इन्होंने सिर्फ अपना परिवार बना दिया था. आप सभी को क्या कभी भी ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत का अधिकार मिला था? 3 परिवारों ने लोकतंत्र, जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शासन करना निकाल दिया था.
इसके अलावा शाह ने कहा कि मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को एक महत्वपूर्ण फैसला दिया और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को हटा दिया. अगर अनुच्छेद 370 और 35A नहीं हटता तो क्या जम्मू-कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलता?, अनुच्छेद 370 और 35A हटने से यहां पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और पहाड़ियों को अपना अधिकार मिलने वाला है.
इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आज मोदी जी पूरे जम्मू-कश्मीर के 27 लाख परिवारों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य का पूरा खर्च उठा रहे हैं, 70 साल में इन तीन परिवारों ने दिया क्या?
Advertisement