श्रीनगर: कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने आम लोगों को निशाना बनाया है. शोपियां में ग्रेनेड हमले में यूपी के दो मजदूर भाइयों की मौत हो गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने शोपियां के हरमेन में ग्रेनेड फेंक, जिसमें उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी 2 मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इलाके में घेराबंदी कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने सोमवार की रात घर में सो रहे मजदूरों को निशाना बनाया.
Advertisement
Advertisement
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. आतंकवादी संगठन टीआरएफ, पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक मोर्चे ने हमले की जिम्मेदारी ली है. शोपियां के हरमेन में सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जहां आतंकवादियों ने बीती रात ग्रेनेड फेंका था जिसमें 2 गैर-स्थानीय मजदूर मनीष कुमार और राम सागर मारे गए थे.
कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार के मुताबिक प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी जिसने शोपियां के हरमन में ग्रेनेड फेंका था, उसको शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच और छापेमारी जारी है. हमले में शामिल 2 लोगों को अभी तक गिरफ़्तार किया है. हम उसकी बताई जगहों पर छापे मार रहे हैं और जल्द मुख्य आरोपियों को पकड़ लेंगे.
गौरतलब है कि कश्मीर में दो दिन पहले एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी गई थी और फिर मजदूरों को निशाना बनाया गया है. गैर कश्मीरियों को पिछले कुछ महीनों से लगातार निशाना बनाया जा रहा है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. इससे पहले भी बिहार के कुछ मजदूरो को टार्गेट बनाकर हत्या कर दी गई थी.
आचार्य देवव्रत को गुजरात विद्यापीठ का चांसलर बनाने का विरोध, 8 ट्रस्टियों ने दिया इस्तीफा
Advertisement