गांधीनगर: जामनगर जिले के ध्रोल तालुका के लतीपुर रोड पर एक गंभीर हादसा सामने आया है. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आने के कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
कार और आयशर के बीच टक्कर
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार ध्रोल जिला के गोकुलपुर गांव के पास देर रात कार और आयशर के बीच हादसा हो गया. जिसकी वजह से कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विक्रम सिंह जडेजा नाम के व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और ध्रोल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जामनगर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद ध्रोल पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए
मृतक के भाई ने पुलिस में दी तहरीर में कहा है कि उसका भाई लालजी 23 जनवरी की रात टीमली गांव में आयोजित एक भजन कार्यक्रम में शामिल होने गया था. करीब डेढ़ बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि उसके भाई की कार का एक्सीडेंट हो गया है. जिससे वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गया. ध्रोल से लतीपुर गांव की ओर जाने वाले रोड पर गोकलपुर गांव के पास आयशर ट्रक का चालक तेज गति से आ रहा था और कार को जोर से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद आयसर चालक मौके से फरार हो गया.
गुजरात में 15वीं विधानसभा का सत्र 23 फरवरी से शुरू, 24 को पेश किया जाएगा बजट