टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर हमला हुआ है. ये हमला तब हुआ, जब PM फुमियो किशिदा पश्चिमी जापान के बंदरगाह का दौरा करने पहुंचे थे. जब वह भाषण दे रहे थे इसी दौरान भीषण धमका हुआ, राहत की बात यह है कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
खबरों के मुताबिक, धमाका वाकायामा शहर में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण शुरू करने से ठीक पहले हुआ, स्मोक बम फेंके जाने के बाद हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आया. घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर जमा लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं. इस बीच सुरक्षाबलों ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
बैठक में हुए धमाके के बाद पीएम किशिदा बाल-बाल बचे. कहा जा रहा है कि उन्हें सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देना था. लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष किशिदा साल 2021 में पीएम बने थे.
शिंजो आबे पर हुआ था जानलेवा हमला
जापान में यह दूसरा मौका है जब किसी बड़े राजनेता की सुरक्षा में सेंध लगाई गई है. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (67) की पिछले साल आठ जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शिंजो आबे पर भी भाषण के दौरान हमला हुआ था. जब वे नारा शहर में भाषण दे रहे थे, तब उन्हें गोली लगी और वे अचानक गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई थी.
कोरोना का फिर बढ़ा खतरा: दिल्ली में बंद हो सकते हैं स्कूल! 230 स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य
Advertisement