अहमदाबाद: बीजेपी विधायक जीतू वाघानी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आम आदमी पार्टी के नेता और वाघानी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले राजू सोलंकी ने जीतू वाघानी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. चुनाव के दौरान फर्जी पर्चे बांटने के मामले में हाईकोर्ट ने 21 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया है. याचिका में जीतू वाघानी पर बीजेपी के समर्थन में झूठे पर्चे बांटने का आरोप लगाया गया है. इस मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी.
Advertisement
Advertisement
आप नेता ने जीतू वाघानी पर लगाया आरोप
गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था. बावजूद इसके बीजेपी ने इस बार 156 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. आम आदमी ने चुनाव के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वाघानी पर गंभीर आरोप लगाया था. भावनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके राजूभाई सोलंकी ने पूर्व शिक्षा मंत्री व भाजपा से जीते जीतूभाई वाघानी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह साजिश करने की वजह से चुनाव में उनकी जीत हुई थी.
राजू सोलंकी के मुताबिक बीजेपी ने चुनाव को जीतने के लिए साम-दाम दंड भेद की नीति अपनाई है. हमने इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी थी. लेकिन हमें पुलिस से सहयोग नहीं मिला. आखिरी समय तक मेरे नाम का पर्चा बांटा गया और चुनाव में मुझे नुकसान पहुंचाया गया. राजूभाई सोलंकी ने आगे कहा कि इस पूरे मामले से कलेक्टर और डीवाईएसपी को अवगत कराया गया लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद वाघानी की जीत को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई.
आप ने 5 सीटों पर जीत हासिल की
आम आदमी पार्टी ने गुजरात में पहली बार सभी 182 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ी, जिसमें से वह केवल 5 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी. भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 156 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस 17 सीटें जीतने में सफल रही. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाकर भाजपा के लिए जीत का रास्ता साफ कर दिया था. पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया समेत अन्य दिग्गज उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा था.
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, श्रमिकों के न्यूनतम मासिक वेतन में 24.6 प्रतिशत की वृद्धि
Advertisement