बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान मौत मामले में 10 साल बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने आरोपी सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में अभिनेता सूरज को बरी कर दिया है. जिया खान 3 जून 2013 को मुंबई में अपने घर में मृत पाई गई थीं. उनकी मां राबिया खान ने सूरज जिया खान को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.
Advertisement
Advertisement
मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत का फैसला सामने आने के बाद जिया खान की मां राबिया खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले पर फैसला आया लेकिन सवाल अभी भी है कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई? मैंने शुरू से कहा है कि यह हत्या का मामला है. मैं इस फैसले को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट में जाऊंगी.
वहीं इस फैसले को लेकर सूरज पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि कोर्ट के बाहर मीडिया के सामने आरोप लगाना बहुत आसान है लेकिन सबूत से बड़ा कुछ नहीं है. कानून सबसे ऊपर है. न्यायलय ने सभी सबूतों के मद्देनजर सूरज पंचोली को बरी किया है. पुलिस और CBI ने जांच में यह पाया कि जिया खान की आत्मघाती प्रवृत्ति थी.
गौरतलब है कि 3 जून 2013 में 25 वर्षीय अभिनेत्री ने जिया खान ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मच गया था. जिया ने सिर्फ 3 फिल्मों से जो मुकाम हासिल था वह कई हीरोइन सालों की मेहनत के बाद भी हासिल नहीं कर पातीं हैं. जिया खान ने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ निशब्द फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद में उनको हाउसफुल और आमिर खान की फिल्म गजनी में भी देखा गया था.
PM मोदी ने गुजरात समेत 18 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर का किया उद्घाटन, बढ़ेगी रेडियो कनेक्टिविटी
Advertisement