पुलिस और सीआरपीएफ की भारी सुरक्षा तैनाती, बख्तरबंद गाड़ियां, सरकारी एसयूवी और बड़े होटलों में आराम से रहने वाला. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अधिकारी होने का दावा कर कई महीनों से सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने वाले ठग किरण पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. किरण पटेल गुजरात का रहने वाला है और खुद पीएमओ का अधिकारी होने का दावा करता था.
Advertisement
Advertisement
अधिकारियों के साथ अहम बैठक भी की
मामला यहीं नहीं रुकता है उसने जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के साथ कई अहम बैठकें भी की थी. इस ठग का घूमने का मन कर रहा था इसलिए वह सबसे संवेदनशील इलाके एलओसी पर भी चला गया. वहां उसने हालात का निरीक्षण किया और उसके बाद रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. इसके अलावा वह श्रीनगर के लाल चौक भी गया और सुरक्षाकर्मियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. इतना ही नहीं ठग ने जेड प्लस सुरक्षा, बुलेटप्रूफ एसयूवी की भी सुविधाएं हासिल की, वह हमेशा फाइव स्टार होटलों में ही ठहरता था.
कौन है ठग किरण पटेल?
ठग किरण पटेल के बारे में कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन, उसके ट्विटर प्रोफाइल से पता चलता है कि उसने कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी, वर्जीनिया से पीएचडी की है. साथ ही उसने अपने प्रोफाइल में लिखा है कि वह आईआईएम त्रिची से एमबीए किया है. इसके अलावा किरण पटेल ने यह भी कहा है कि वह एमटेक हैं और बीई कंप्यूटर किया है. वह अभियान प्रबंधक, विश्लेषक और रणनीतिकार होने का भी दावा किया है. हालांकि अब मामला सामने आने के बाद पुलिस उसकी डिग्री की भी जांच कर रही है. किरण पटेल ने पहली बार फरवरी में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. इस दौरान उसने तमाम सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाया था. ठग ने अपने ट्विटर हैंडल पर जम्मू-कश्मीर की यात्रा के बारे में कई वीडियो पोस्ट किए थे. जिसमें उसके साथ सीआरपीएफ के जवान भी नजर आ रहे हैं.
नड्डा के बयान पर खड़गे का पलटवार, कहा- मोदी जी भी देश के नागरिकों का किया अपमान पहले…
Advertisement