नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिप्पणी कर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. क्या कांग्रेस में वापसी करेंगे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया? इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सिंधिया ”24 कैरेट के गद्दार” हैं, उनकी पार्टी में वापसी का सवाल ही नहीं उठता.” गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया दो साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. सिंधिया को नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में नागरिक उड्डयन मंत्रालय का पोर्टफोलियो मिला है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, मध्य प्रदेश के आगर मालवा में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कपिल सिब्बल जैसे लोग, जिन्होंने पार्टी छोड़ने के बाद गरिमापूर्ण चुप्पी साधे रखी, को पार्टी में लौटने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया या हिमंत बिस्वा सरमा जैसे लोगों को बिल्कुल भी नहीं. इस मौके पर कांग्रेस मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 24 कैरेट का गद्दार भी कहा. उनसे पूछा गया कि अगर कोई बागी नेता वापस लौटना चाहे तो कांग्रेस पार्टी का क्या रुख होगा? जयराम रमेश ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो लोग कांग्रेस छोड़ चुके हैं, उनका वापस स्वागत नहीं किया जाना चाहिए.
रमेश ने कहा कि जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और गाली दिया उन्हें पार्टी में वापस नहीं लिया जाना चाहिए, लेकिन जो लोग पार्टी की मर्यादा छोड़कर मर्यादापूर्ण मौन रहे, उन्हें पार्टी में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है. रमेश ने आगे कहा, “मैं अपने पूर्व सहयोगी और एक अच्छे दोस्त कपिल सिब्बल के बारे में सोच सकता हूं, जिन्होंने किसी कारण से पार्टी छोड़ दी, लेकिन सिंधिया और हिमंत बिस्वा सरमा के बारे में नहीं सोच सकता.
अहमदाबाद: चुनाव प्रचार के दौरान फूट-फूट कर रो पड़े ओवैसी, काबलीवाला को जिताने की अपील करते हुए भावुक
Advertisement