उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली के कंझावला जैसी ही एक घटना सामने आई है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार युवक के शव को करीब 10 किलोमीटर तक घसीटती चली गई, टोल प्लाजा पर कार रुकी तो भयावह मंजर देख सुरक्षाकर्मी सहम गए. जिसके बाद आनन-फानन में यह सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के अलग-अलग टुकड़ों को जमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Advertisement
Advertisement
मथुरा के थाना मांट इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक स्विफ्ट कार में शव फंसा मिला. कई किलोमीटर तक घसीटने के बाद उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए. जानकारी के मुताबिक कार आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी. कार दिल्ली निवासी वीरेंद्र चला रहा था. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
इस घटना को लेकर मथुरा ग्रामीण एसपी त्रिगुण विनेश ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस वे पर बीती रात लगभग 4 बजे आगरा से दिल्ली की ओर जा रही एक गाड़ी के पीछे लगे लोहे के गार्ड में एक व्यक्ति फंसा हुआ था और घसीटता हुआ मांट टोल तक आया, मांट टोल के कर्मचारियों द्वारा उसे निकाला गया जिसकी मृत्यु हो गई. गाड़ी चालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कराण कोई एक्सीडेंट हुआ था और वो गाड़ी में फंस गया. मामले में आगे की पुछताछ जारी है. पुलिस CCTV की भी जांच कर रही है.
यमुना एक्सप्रेस वे मांट टोल पर जैसे ही स्विफ्ट कार टोल का भुगतान करने के लिए रुकी तो कार के पीछे का नजारा देख सुरक्षा गार्ड दंग रह गया. स्विफ्ट कार के पीछे युवक का शव लटका हुआ था. आनन-फानन में यह सूचना पुलिस को दी गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पता चला कि यमुना एक्सप्रेसवे के पर मोबाइल और शव के अवशेष मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि इसी स्थान पर हादसा हुआ होगा.
लोकसभा चुनाव में सिर्फ 400 दिन बाकी- पीएम मोदी ने सांसदों को दिया गुरुमंत्र
Advertisement