लखनऊ: शनिवार देर रात गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से ही पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में होने वाली बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमान कथा स्थगित कर दी गई है.
Advertisement
Advertisement
कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन ने यह आदेश उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और धारा 144 लागू होने के कारण दिया है. प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरे राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. इतना ही नहीं प्रयागराज समेत कई संवेदनशील इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.
17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होने वाली थी हनुमान कथा
जिले के शिवली तालुका के मैथा क्षेत्र में 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक हनुमंत कथा का आयोजन होना था. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्यप्रदेश के छतरपुर से कथा करने आ रहे थे. कार्यक्रम की तैयारी 15 से 20 दिन पहले से ही शुरू कर दी गई थी. कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन से अनुमति भी ली गई थी. लेकिन अब हालात की वजह से जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है.
मोदी जी आपने दिल भर के अडानी की मदद की, हम कर्नाटक के लोगों की करेंगे मदद: राहुल गांधी
Advertisement