केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक के मांड्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस को भ्रष्ट और ‘पारिवारिक’ पार्टियां बताते हुए जमकर निशाना साधा. सिद्धारमैया सरकार ने 1700 PFI कैडरों के खिलाफ केस वापस लेने का काम किया था. लेकिन भाजपा सरकार ने PFI पर प्रतिबंध लगाकर सबको जेल में डालने का काम किया है.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक के मांड्या में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि मैंने 2018 के चुनाव की शुरुआत इसी जिले से की थी. भाजपा ने यहां से मुट्ठी भर अनाज मंगवाकर कांग्रेस के शासन में अन्याय झेल रहे किसानों को न्याय दिलाने की शपथ ली थी. जिसके बाद कर्नाटक की जनता ने हमें सबसे बड़ी पार्टी बनाकर सरकार बनाने का मौका दिया.
कर्नाटक एटीएम बन गया है: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि हमने जेडीएस और कांग्रेस का शासन देखा है. कांग्रेस के शासन में कर्नाटक दिल्ली के लिए एटीएम बन जाता है और जेडीएस शासन के तहत कर्नाटक एक परिवार के लिए एटीएम बन जाता है. दोनों ने हमेशा भ्रष्टाचार के माध्यम से इस भूमि के विकास में बाधा डाली है. आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने सीएम बसवराज बोम्मई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्य में PayCM अभियान शुरू किया था. इसके जवाब में अमित शाह ने कांग्रेस को एटीएम करार दिया.
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव करीब चार महीने दूर हैं. लेकिन चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. कांग्रेस जहां भारत जोड़ यात्रा के जरिए पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, वहीं जेडीएस पंचरत्न रथ यात्रा के जरिए लोगों का विश्वास जीतने जा रही है. वहीं जन संकल्प यात्रा के जरिए बीजेपी लोगों के करीब आई है और सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है.
इंडोनेशिया: कोरोना वायरस से जुड़े सभी प्रतिबंध हटाने का ऐलान
Advertisement