कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बेंगलुरु के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने कथित रूप से भड़काऊ बयान देकर शत्रुता और नफरत को बढ़ावा दिया और विपक्ष को बदनाम करने का काम किया है. शिकायत दर्ज कराने वाले नेताओं में रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ. परमेश्वर और डीके शिवकुमार शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो वे सांप्रदायिक अधिकारों से प्रभावित होंगे. वह इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं?.. हमने इस पर चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज की है.
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यदि भारत के गृह मंत्री झूठे बयान देते हैं जो धर्म और समुदायों के बीच टकराव पैदा कर सकते हैं, तो कानून-व्यवस्था की रक्षा कौन करेगा. हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ FIR दर्ज की है.
BJP & Sh. Amit Shah are insulting #Karnataka every day.
J.P.Naddaji says Kannadigas need blessings of Modi – not vice versa.
Can they not find a single #Kannadiga to hand over the State of # Karnataka to run the State that it has to be handed over to Modi?
BJP’s arrogance has… pic.twitter.com/1BrVeg7Ne4
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 25, 2023
अमित शाह के इस बयान पर मचा हंगामा
आपको बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि मोदी जी ने 9 साल से कर्नाटक को केंद्र से ढ़ेर सारे पैसे और योजना भेजने का काम किया है. अगर कांग्रेस गलती से भी आ गई तो अभी तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद होगा और कर्नाटक पूरा दंगे से ग्रस्त हो जाएगा.
जिलाधिकारी की हत्या के मामले में सजा काट रहे बाहुबली नेता आनंद मोहन जेल से रिहा
Advertisement