कर्नाटक विधानसभा चुनाव करीब चार महीने दूर हैं. उससे पहले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई हैं. कांग्रेस जहां भारत जोड़ यात्रा के जरिए पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, वहीं जेडीएस पंचरत्न रथ यात्रा के जरिए लोगों का विश्वास जीतने जा रही है. वहीं जन संकल्प यात्रा के जरिए बीजेपी लोगों के करीब आई है और सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है.
Advertisement
Advertisement
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड्स में ‘ना नायकी’ सम्मेलन को संबोधित किया. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं. इस दौरान जहां प्रियंका ने कई चुनावी वादे किए वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी भाजपा पर जमकर भी वार किया. उन्होंने कहा कि मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहती हूं, भाजपा सरकार आने के बाद आपका जीवन बेहतर हुआ? क्या कोई बदलाव आया? वोट देने से पहले पिछले कुछ सालों को देखिए और इसका मूल्यांकन कीजिए.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड्स में ‘ना नायकी’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मुझे पता चला कि कर्नाटक में स्थिति बहुत खराब है, भ्रष्टाचार से 1.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. PSI घोटाला शर्मनाक है, आप अपने बच्चों को शिक्षित करते हैं और आपको सत्ता में बैठे नेताओं से यह मिलता है.
गृहलक्ष्मी योजना की घोषणा
इस बीच कांग्रेस ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया. कांग्रेस ने कहा कि राज्य में सरकार बनने पर गृहलक्ष्मी योजना लागू की जाएगी. इस योजना के माध्यम से राज्य की प्रत्येक गृहिणी को प्रति माह 2-2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
चुनावी बिगुल फूंक चुके हैं अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक के मांड्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और जेडीएस पर जमकर निशाना साधा था. शाह ने कहा कि हमने जेडीएस और कांग्रेस का शासन देखा है. कांग्रेस के शासन में कर्नाटक दिल्ली के लिए एटीएम बन जाता है और जेडीएस शासन के तहत कर्नाटक एक परिवार के लिए एटीएम बन जाता है. दोनों ने हमेशा भ्रष्टाचार के माध्यम से इस भूमि के विकास में बाधा डाली है. आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने सीएम बसवराज बोम्मई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्य में PayCM अभियान शुरू किया था. इसके जवाब में अमित शाह ने कांग्रेस को एटीएम करार दिया.
अग्निवीरों से PM मोदी ने की मन की बात, कहा- गेम चेंजर साबित होगी अग्निपथ योजना
Advertisement