कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने चुनाव प्रचार के दौरान इमोशनल कार्ड खेला है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने कहा कि वह इस चुनाव के बाद चुनावी राजनीति छोड़ देंगे. सिद्धारमैया ने मैसूर के वरुणा में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिद्धारमैया को वरुणा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धारमैया ने वरुणा सीट से अपना नामांकन आज ही दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. हम जाति के आधार पर वोट नहीं मांग रहे हैं. हम सभी समुदायों से वोट की उम्मीद करते हैं, लिंगायत समुदाय से भी. ये(कौन मुख्यमंत्री बनेगा?) पार्टी तय करेगी.
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे. कांग्रेस ने अब तक 216 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. अभी तक कांग्रेस ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद बोले मैंने छह चुनाव देखे हैं, नामांकन दाखिल करने के दौरान बहुत सारे लोग होते हैं लेकिन जब मैं सातवीं बार नामांकन दाखिल कर रहा हूं तो यह पहले के 6 चुनावों की तुलना में एक बड़ा जुलूस और लोगों का बड़ा समर्थन है. ऐसे में हम लोगों की नब्ज समझ सकते हैं.
पिछले चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला था
2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत थी. ऐसे में बीजेपी के पास बहुमत से 9 सीटें कम थी. जबकि कांग्रेस को 80 और जेडीएस को 37 सीटें मिली थीं. कुछ वक्त के लिए जेडीएस और कांग्रेस ने मिलकर सरकार भी चलाया था. लेकिन अब सत्ता पर भाजपा काबिज है. इस बार भाजपा के लिए चुनाव रास्ता आसान नहीं लग रहा है पार्टी के दो दिग्गज नेता टिकट कटने की वजह से पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, कामकाजी और छात्रों को होगा फायदा
Advertisement