कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब चुनावी प्रचार बंद हो गया है. मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार के आखिरी दिन गांधी परिवार से जुड़े लोगों ने कई जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित किया. प्रियंका और राहुल गांधी ने कर्नाटक में रोड शो किया. कर्नाटक में 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी इस बार सत्ता परिवर्तन की 38 साल पुरानी परंपरा को तोड़ने की कोशिश करेगी. वहीं कांग्रेस भी इसे लेकर एक्शन मोड में आ गई है.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हर रोज 5 किसान आत्महत्या से मर रहे हैं. यहां अगर आतंक है तो महंगाई और बेरोजगारी का आतंक है. यहां 4 सालों में 6,487 किसानों ने आत्महत्या की है…प्रधानमंत्री जी कर्नाटक में अगर आतंक है तो आपकी 40% की सरकार का आतंक है, जो लोगों को लूट रही है.
इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है. महंगाई बढ़ रही है तो सरकार का कर्तव्य है कि जहां-जहां सबसे ज्यादा मुश्किल हो रही है, जो महंगाई का ज्यादा बोझ उठा रहा है उसके लिए कुछ राहत दे. लेकिन भाजपा ‘40% सरकार का’ के नाम से जानी जाती है.
रैली को संबोधित करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम बहुत आश्वस्त हैं. मैं केवल उस प्रतिक्रिया को देख सकती हूं जो हमें जनता से मिली है. कर्नाटक के लोग भ्रष्टाचार का अंत चाहते हैं.
सीएम गहलोत के बयान से मचा सियासी हड़कंप, वसुंधरा राजे ने किया पलटवार
Advertisement