कर्नाटक: केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है. इस बीच कांग्रेस ने 2024 चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के 31वें दिन की शुरूआत कर्नाटक के मायासांद्र से की, इस बीच राहुल गांधी ने कर्नाटक के तुरुवेकेरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एक बार फिर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी समझ के मुताबिक RSS अंग्रेजों की मदद करता था और सावरकर को अंग्रेजों से वजीफा मिल रहा था. ये एक ऐतिहासिक तथ्य है. स्वतंत्रता संग्राम में कहीं भी भाजपा नहीं दिखी.
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के नेता थे जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई की, जिन्होंने जेल में कई साल बिताया. महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, वल्लभ भाई पटेल, उन्होंने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी.
BJP द्वारा लगाए जा रहे आरोप कि कांग्रेस PFI का समर्थन कर रही थी इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि नफरत फैलाने वाले व्यक्ति कौन हैं और किस समुदाय से आते हैं. नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र-विरोधी कार्य है और हम हर उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ेगे जो नफरत फैलाएगा.
अमित शाह ने गुवाहाटी में BJP के नए कार्यालय का किया उद्घाटन, कांग्रेस पर कसा तंज
Advertisement