बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुंआधार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. आज पीएम मोदी ने चित्रदुर्ग में एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर वार किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस दोनों की करतूत एक जैसी है, दोनों ने भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा दिया है. इतना ही नहीं पीएम ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल कर्नाटक भाजपा की टीम ने संकल्प पत्र घोषित किया है, ये संकल्प पत्र बहुत अच्छा संकल्प पत्र है. इसमें कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने का रोडमैप है, इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्लू प्रिंट है, इसमें महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोड़ है.
पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना है. कांग्रेस जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं. दोनों परिवारवादी हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं. इन दोनों दलों की प्राथमिकता कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं है. कांग्रेस-जेडीएस के कुशासन का प्रमाण है-अपर भद्रा इरिगेशन प्रोजेक्ट, इनको किसानों की चिंता नहीं थी इसलिए इस प्रोजेक्ट को नजरअंदाज किया. भाजपा की डबल इंजन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का संकल्प लिया है. इसके लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी भाजपा के विकास कार्यों का मुकाबला कर ही नहीं सकती. कांग्रेस ने 2014 से पहले के 10 वर्षों में जितने मेडिकल कॉलेज बनाए, भाजपा सरकार ने उससे दोगुने मेडिकल कॉलेज सिर्फ 9 वर्षों में बना डाले.
गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी, 65.58 फीसदी छात्र हुए पास, मोरबी का परिणाम सबसे ज्यादा
Advertisement