मुंबई: लोकसभा चुनाव से काफी पहले मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रही है. ममता बनर्जी पहले ही थर्ड फ्रंट बनने का वकालत कर चुकी हैं. जिसके बाद सवाल उठने के लगा है कि आखिर बीजेपी के खिलाफ बनने वाले थर्ड फ्रंट का नेतृत्व कौन करेगा? इसके अलावा तीसरे मोर्चा में कौन-कौन सी पार्टियां शामिल होंगी. इस बीच कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर सियासी बाजार को गरम कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की, इस दौरान शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट और भाई जगताप भी मौजूद रहे. मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारा एक ही मुद्दा है, तानाशाही वाली मोदी सरकार के खिलाफ लड़ना. शिवसेना, कांग्रेस व अन्य पार्टियों की अपनी-अपनी विचारधारा है लेकिन देश इस समय बहुत संकट में है. देश ने पहले ऐसी स्थिति नहीं देखी. इसपर सभी विपक्ष एक साथ है. हमने इसपर बात की और हम सब मिलकर लड़ेंगे.
कांग्रेस नेता से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम जब दोस्ती निभाते हैं तो वह दोस्ती नहीं रिश्ता होता है. हमने 25-30 साल भाजपा के साथ भी रिश्ता निभाया, लेकिन उन्हें समझ नहीं आया कि मित्र कौन है और विरोधी कौन. देश में प्रजातंत्र की लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे.
अहमदाबाद के बैंकों में 14 लाख से ज्यादा रुपये की नकली नोट जमा, क्राइम ब्रांच ने दर्ज की शिकायत
Advertisement