कोच्चि: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को एक दिवसीय केरल दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान अमित शाह ने भाजपा के त्रिशूर इलाके के पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं के साथ मुलाकात की, उसके बाद शाह ने त्रिशूर में वडक्कुमनाथन मंदिर का भी दौरा किया. केरल के त्रिशूर में जनशक्ति रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दुनिया ने कम्युनिस्टों को खारिज कर दिया है हमें एक मौका जरूर दें हमारी पार्टी राज्य का विकास करेगी.
Advertisement
Advertisement
अमित शाह ने इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि वे हमारे प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कब्र खोदेंगे. मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि आप जितना उन्हें बदनाम करने की कोशिश करेंगे, उतना ही देश में कमल खिलेगा.
त्रिशूर में जनशक्ति रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले आतंकी अंदर घुसकर हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे. लेकिन UPA की सरकार चुप बैठी रहती थी. अब मोदी जी के समय पुलवामा, उरी में पाकिस्तान ने हमला किया. 10 दिन में ही सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने का काम भारतीय सेना ने किया है.
अमित शाह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए आगे कहा कि देश ने 70 साल में जितना प्रगति नहीं की, उतनी प्रगति 9 साल में मोदी जी के नेतृत्व में हुई है. 2014 में जब मोदी जी ने कार्यभार संभाल तब हमारे देश का अर्थतंत्र दुनिया की अर्थव्यवस्था की तालिका में 11वें नंबर पर था. मगर 9 साल के अल्पकालिन समय के अंदर हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. इन 9 सालों के अंदर मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है.
सावधान! कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, 113 दिन बाद सामने आए सबसे ज्यादा मामले
Advertisement