गांधीनगर: बीएसएफ ने गुजरात के कच्छ से 3 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. आशंका है कि ये लोग भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर आए हैं. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को देखकर पहले तो भागने की कोशिश की फिर पकड़े जाने के डर से ड्रग्स को समुद्र में ही फेंक दिया था.
Advertisement
Advertisement
आशंका जताई जा रही थी कि कच्छ से गिरफ्तार किए गए तीनों पाकिस्तानी नागरिक ड्रग्स लेकर भारत आ रहे थे. बीएसएफ ने सरक्रिक से तीन नागरिकों को पकड़ने के बाद आगे की जांच कर रही है. गिरफ्तार पाकिस्तानियों में एक 54 वर्षीय अकबर अली अब्दुल है, इसके अलावा दो अन्य की पहचान बासिल सैयद और गुलाम के रूप में हुई है.
बीएसएफ की एक टीम ने तीनों को पकड़ लिया और उनके पास से मछली पकड़ने वाली नाव भी जब्त कर ली गई है. बीएसएफ द्वारा सरक्रिक में गश्त के दौरान एक संदिग्ध नाव को देखा गया और उसका पीछा किया गया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा
यह संदेह था कि तीन पाकिस्तानी नाव से भारत में 150 करोड़ रुपये के ड्रग्स लाने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली कि आरोपी कोई खेप लेकर भारत आ रहे हैं. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और पेट्रोलिंग बढ़ा दी. इसी बीच बीएसएफ ने सरक्रिक में एक संदिग्ध नौका को देखा और उसका पीछा किया और तीनों पाकिस्तानियों को गिरफ्तार कर लिया. आशंका जताई जा रही है कि सुरक्षा अधिकारियों के डर से इन लोगों ने ड्रग्स को समुद्र में ही फेंक दिया है. आरोपियों से गुजरात एटीएस और अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही है.
AMC कर्मचारी पर जानलेवा हमला, न्यायिक हिरासत में भेजा गया पूर्व IAS का बेटा
Advertisement