अहमदाबाद में बीते कुछ घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से पूरे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरने से भारी ट्रैफिक जाम की समस्या का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच आज अहमदाबाद शहर के ज्यादातर इलाकों में जमकर बारिश हुई.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद में 7 अंडरब्रिज बंद
अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद 7 अंडरब्रिज को बंद करने का फैसला लिया गया है, जबकि वासना बैराज के 12 गेट खोल दिए गए हैं. साबरमती से 33 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जिसकी वजह से नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अर्लट रहने का निर्देश दिया गया है. शहर में बारिश की तीव्रता कम हुई है लेकिन अभी भी बारिश जारी है.
अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अनुमान
राज्य में अब भी भारी बारिश का अनुमान है और 48 घंटों तक भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आज राज्य के तीन जिलों में रेड अलर्ट दिया गया है जिसमें भावनगर, वलसाड और दमन शामिल हैं. इसके अलावा बनासकांठा, साबरकांठा और अहमदाबाद में ऑरेंज अलर्ट और राजकोट, बोटाद, सुरेंद्रनगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने द्वारका जिले में भी भारी बारिश की आशंका जताई है.
द्वारका में भारी बारिश
सौराष्ट्र में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, वहीं गिर सोमनाथ और जूनागढ़ के बाद द्वारका में भी भारी बारिश हुई, भारी बारिश के कारण ट्रेन और बस सेवाएं बाधित हो गईं हैं. भारी बारिश से भाटिया से ओखामाधी रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण ओखा जाने वाली ट्रेन को खंभालिया में ही रोक दी गई और 700 यात्रियों को बस से द्वारका भेजा गया. इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने वलसाड जिले में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
Advertisement