अहमदाबाद के स्कूलों के शिक्षकों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी ने एक परिपत्र जारी कर स्कूलों में शैक्षणिक कार्य के दौरान शिक्षकों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. इतना ही नहीं सर्कुलर में कहा गया है कि शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश करते ही मोबाइल प्रिंसिपल के पास जमा कराना होगा. इसके बाद भी अगर कोई शिक्षक शैक्षणिक कार्य के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश करते ही अपना मोबाइल फोन स्कूल प्रिंसिपल के पास जमा कराना होगा. अवकाश के दौरान शिक्षक मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन अवकाश खत्म होने के बाद उन्हें मोबाइल दोबारा प्रिंसिपल के पास जमा कराना होगा.
अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में आगे सख्ती से कहा गया है कि अगर शैक्षणिक कार्य के दौरान कोई मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इतना ही नहीं आगे प्रिंसिपल को एक रजिस्टर भी इसके काम के लिए बनाने का निर्देश दिया गया है. यानी इस आदेश को प्रिंसिपल स्कूल में अमलीजामा पहनाएगा.
बता दें कि इससे पहले भी शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक कार्य के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया था. लेकिन इसे स्कूलों में लागू नहीं किया गया था. वहीं कई बार देखा गया कि शिक्षक चलती क्लास में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे. जिसके बाद अहमदाबाद डीईओ एक्शन में आ गए हैं, और यह आदेश दिया गया है कि कोई भी शिक्षक चालू शैक्षणिक कार्य के दौरान फोन का उपयोग नहीं कर सकेगा.
Advertisement