अहमदाबाद: गुजरात में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद अब बारिश की तीव्रता में कमी है. लेकिन इसी बीच मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल का बड़ा पूर्वानुमान सामने आया है. पटेल के मुताबिक अगले महीने एक साथ 2 तूफानी चक्रवाती सिस्टम सक्रिय होंगे. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों में तूफान आएगा. इस तूफान का असर 4 से 12 अक्टूबर के बीच शुरू होगा. इसकी वजह से गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है.
Advertisement
Advertisement
दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ में भारी बारिश की संभावना
इस चक्रवाती तूफान की वजह से दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही 27, 28, 29 सितंबर को भी राज्य में भारी बारिश का अनुमान है. दक्षिण गुजरात और दक्षिण सौराष्ट्र में भारी बारिश होगी, क्योंकि 12 अक्टूबर को भी बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम सक्रिय होने वाला है. अगले महीने नवरात्रि का त्योहार शुरू होने वाला है, गुजरात में इसे धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस दौरान प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है. सिस्टम सक्रिय होने की वजह से नवरात्रि के दौरान बादल छाए रहेंगे. अक्टूबर महीने में एक साथ 2 तूफानी सिस्टम सक्रिय होंगे. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों में यह सिस्टम एक्टिव होने की संभावना जताई जा रही है.
तूफान का असर 4 से 12 अक्टूबर के बीच शुरू होगा
इन दोनों चक्रवाती तूफान का असर 4 से 12 अक्टूबर के बीच शुरू होगा. चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है.
गुजरात में इन दिनों बारिश का कोई भी सिस्टम सक्रिय नहीं है जिसकी वजह से इसकी तीव्रता में भी कमी आई है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक अहमदाबाद, गांधीनगर में छिटपुट बारिश का अनुमान है. वहीं दक्षिण और उत्तर गुजरात में भी सामान्य बारिश का अनुमान लगाया गया है. बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश की वजह से राज्य में इस सीजन में अब तक 100 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
लोकसभा चुनाव पहले दक्षिण भारत में BJP को झटका, AIADMK ने NDA से गठबंधन तोड़ने का किया ऐलान
Advertisement