अहमदाबाद: पिछले साल 18 सितंबर से राहुल गांधी ने भारत जोड़ा यात्रा का आगाज किया था. अब जानकारी सामने आ रही है कि पार्टी दूसरे पार्ट की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 इसी माह 15 अगस्त या फिर 2 अक्टूबर को शुरू होगी. राहुल गांधी की यात्रा गुजरात से शुरू होगी, जिसमें पोरबंदर या अहमदाबाद से शुरू करने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात से यात्रा राजस्थान जाएगी जहां साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं. यदि राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित जिलों को कवर करना है तो अन्य मार्गों पर भी यात्रा की संभावना जांची जाएगी और यात्रा राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में जाएगी, यहां भी राजस्थान के साथ ही विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. उसके बाद उनकी यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी और फिर हरियाणा में जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 3400 से 3600 किलोमीटर की होगी.
गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को 136 दिन बाद 14 राज्य का सफर करते हुए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त हुई थी. इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी जी, अमित शाह जी, RSS के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है. वे डरते हैं. भाजपा का कोई नेता यहां पैदल ऐसे नहीं चल सकता इसलिए नहीं कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे बल्कि इसलिए क्योंकि वो डरते हैं. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था तब मुझे ठंड लग रही थी. मैंने कुछ बच्चे देखे. वे गरीब थे, उन्हें ठंड लग रही थी, वे मजदूरी कर रहे थे और कांप रहे थे. मैंने सोचा ठंड में ये बच्चे स्वेटर-जैकेट नहीं पहन पा रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए.
अहमदाबाद में फिर से शुरू होगी हेलीकॉप्टर जॉयराइड, कंपनी ने किराया में की 5 फीसदी बढ़ोतरी
Advertisement