अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर की छुट्टी हो गई है, और उनकी जगह शक्ति सिंह गोहिल को जिम्मेदारी दी गई है. अध्यक्ष के बाद संभावना है कि कांग्रेस के प्रभारी भी जल्द बदल दिए जाएंगे. प्रभारी के तौर पर फिलहाल बीके हरिप्रसाद, मोहन प्रकाश और नितिन राउत के नामों की चर्चा चल रही है. बीके हरिप्रसाद पहले भी गुजरात की कमान संभाल चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस हाईकमान जल्द नए प्रभारी की आधिकारिक घोषणा कर सकती है.
Advertisement
Advertisement
शक्ति सिंह के पदभार ग्रहण करते ही 35 साल तक कांग्रेस में रहने वाले गोवा रबारी 200 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. दूसरी ओर सौराष्ट्र के दो दिग्गज नेता वशराम सागठिया और इंद्रनील राज्यगुरु विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. लेकिन चुनाव से ठीक पहले इंद्रनील पलटी मारते हुए कांग्रेस में लौट आए थे. पदभार संभालने से पहले जब शक्ति सिंह गोहिल ने शक्ति प्रदर्शन किया तो वशराम सागठिया भी उनकी रैली में नजर आए थे. इसका वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. अब उनकी कांग्रेस में वापसी की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है.
नए प्रभारी की अधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है
गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान गुजरात कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा निभा रहे थे. जबकि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस के पर्यवेक्षक थे. इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और पूर्व विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उस समय पार्टी नेताओं में रघु शर्मा को लेकर नाराजगी भी जताई थी. चुनाव के बाद अब कांग्रेस आलाकमान हरकत में आ गया है और गुजरात कांग्रेस में आमूल-चूल परिवर्तन करने के मूड में है. अध्यक्ष के बाद पार्टी जल्द प्रभारी के नाम का आधिकारिक घोषणा कर सकती है.
पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर आप ने वशराम सागठिया को किया बर्खास्त, कांग्रेस में वापसी की तैयारी
Advertisement