गांधीनगर: गुजरात के तटीय इलाकों पर चक्रवाती तूफान बिपरजोय का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार तूफान ने बेहद भयावह रूप धारण कर लिया है. इसके चलते सौराष्ट्र-कच्छ के समुद्र तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पश्चिम रेलवे ने 95 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके अलावा एसटी निगन ने भी कई बस रद्द कर दिया है. अगले दो दिनों तक तेज हवा के साथ होने वाली बारिश की वजह से यह फैसला लिया गया है.
Advertisement
Advertisement
जामनगर एसटी डिपो ने 60 रूट रद्द किए
चक्रवात बिपरजोय के प्रभाव के कारण पोरबंदर एसटी डिपो के सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं और जामनगर एसटी डिपो से निकलने वाली एक्सप्रेस बसों के 44 मार्गों सहित कुल 60 मार्ग और 16 अन्य मार्गों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा खंभालिया डिपो से जाने वाली 67 एसटी बसों के रूट तूफान की आशंका के चलते रद्द कर दिए गए हैं. मांगरोल, वेरावल, पोरबंदर सहित जामनगर जिले के पांच अन्य डिपो से निकलने वाली बसों के रूट भी रद्द कर दिए गए हैं.
पोरबंदर एसटी डिपो के सभी रूट रद्द कर दिए
चक्रवाती तूफान विपरजोय फिलहाल पोरबंदर से 290 किमी दूर है, पोरबंदर एसटी डिपो के सभी रूट बंद कर दिए गए हैं. अगली अधिसूचना तक पोरबंदर एसटी डिपो के सभी रूट को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने पोरबंदर रेलवे स्टेशन से निकलने वाली और पोरबंदर जाने वाली 44 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है. पोरबंदर-सिकदराबाद, पोरबंदर-राजकोट, पोरबंदर-मुंबई, पोरबंदर-भंवाड़, पोरबंदर-दिल्ली, पोरबंदर-कोचवेली, दिल्ली-पोरबंदर, सहित कई ट्रेनों को 17 जून तक रद्द करने का फैसला लिया गया है.
जैक डोर्सी के आरोपों पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- लोकतंत्र की आड़ में चल रही तानाशाही
Advertisement