राजकोट में एक फर्नीचर के गोदाम में अचानक भीषण आग लगने की वजह से हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि पांच से छह किलोमीटर दूर से ही इसका धुआं दिखाई दे रहा था. आग के कारण पार्किंग में रखी गाड़ियां भी जल खाक हो गईं. सौभाग्य से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है.
Advertisement
Advertisement
शहर के आनंद चौक इलाके में एक फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कवायद शुरू की. आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की बात सामने आई है. उल्लेखनीय है कि यह राजकोट का बहुत पुराना औद्योगिक क्षेत्र है. आग लगने की सूचना के बाद स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे गए. गनीमत यह रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन अनुमान है कि भारी माल का नुकसान हुआ है.
#WATCH गुजरात: राजकोट में फर्नीचर की दुकानों में आग लगी। दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/CRIV3afFMr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
जानकारी के मुताबिक, फर्नीचर गोदाम में सोफा बनाने में इस्तेमाल होने वाले चमड़े के कपड़े समेत फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान था. अचानक लगी आग से गोदाम का सारा सामान जल जाने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
गुजरात कांग्रेस में बड़े बदलाव की संभावना, प्रदेश अध्यक्ष के बाद अब होगी प्रभारी की छुट्टी
Advertisement