अहमदाबाद: शहर के इस्कॉन ब्रिज पर एक्सीडेंट देखने के लिए खड़े लोगों पर जगुआर कार चढ़ाकर 9 लोगों को कुचलने वाले तथ्य पटेल की एक के बाद एक कारनामों का खुलासा हो रहा है. जगुआर के कारनामों की जांच चल रही है. इस बीच आरोपी तथ्य के दोस्तों ने खुलासा किया है कि छह महीने पहले गांधीनगर के सांतेजा थाना क्षेत्र में उनसे बलियादेव मंदिर में जगुआर कार घुसा दी थी. ये हादसा भी इतना जोरदार था कि मंदिर का खंभा टूट गया था. इस हादसे के वक्त गाड़ी का नंबर या अन्य जानकारी न होने के कारण किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. लेकिन दोस्तों के इस खुलासे के बाद सांतेज पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है.
Advertisement
Advertisement
जगुआर कार मंदिर के पिलर से टकराई थी
मिली जानकारी के अनुसार तथ्य पटेल ने जगुआर कार को सांतेजा थाना क्षेत्र में मौजूद बलियादेव मंदिर में घुसा दी थी. जिसकी वजह से खंभा टूट गया था और 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ था. इस मामले में पुलिस को शक है कि तथ्य थर्टीफर्स्ट का जश्न मनाने के लिए निकला था और इस हादसे को अंजाम दिया था. मनाजी प्रतापजी ठाकोर की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
मंदिर को 20 हजार का नुकसान हुआ
दर्ज एफआईआर के मुताबिक 1 जनवरी 2023 की सुबह एक अज्ञात वाहन चालक ने बलियादेव मंदिर के सामने वाले खंभे को टक्कर मार दी थी. इससे मंदिर की छत का एक हिस्सा झुक गया था और मंदिर को 20 हजार का नुकसान हुआ था. लेकिन गांव के किसी भी व्यक्ति के पास मंदिर को क्षतिग्रस्त करने वाली कार का नंबर या अन्य कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन अब आरोपी के दोस्तों ने खुलासा किया है कि उस मंदिर में तथ्य ने ही कार घुसा दी थी.
गौरतलब है कि तथ्य पटेल ने अहमदाबाद इस्कॉन ओवरब्रिज पर लापरवाही और गैरजिम्मेदारी से गाड़ी चलाकर 10 लोगों की जान ले ली थी. इन दस लोगों में से सात छात्र थे, जिन्होंने अभी अपना जीवन जीना भी शुरू नहीं किया था. इस हादसे के बाद पुलिस अब नींद से जाग गई है और तथ्य के खिलाफ एक के बाद एफआईआर दर्ज कर रही है. तथ्य पटेल के खिलाफ गांधीनगर के सांतेज पुलिस स्टेशन में गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग और दुर्घटना करने के आरोप में तीसरी शिकायत दर्ज की गई है.
AAP सांसद राघव चड्ढा के सिर पर कौए ने मारी चोंच, भाजपा ने तस्वीर जारी कर कसा तंज
Advertisement