अहमदाबाद: गुजरात सहित पूरे देश में इस समय हार्ट अटैक के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बड़ी उम्र से लेकर युवा तक हार्ट अटैक का शिकार बन रहे हैं. इस बीच नवसारी के परतापोर गांव में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की खबर है. घटना के बाद मृतक के परिजन और स्कूल में शोक का माहौल पसर गया है.
Advertisement
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक, नवसारी के परतापोर गांव स्थित एबी स्कूल में कक्षा-12 में पढ़ने वाली छात्रा तनीषा रिसेस के दौरान बेहोश हो गई. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
17 साल की छात्रा को अचानक आए कार्डियक अरेस्ट से स्कूल प्रशासन भी हैरान रह गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा की मौत का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में राज्य में हार्ट अटैक के मामलों की संख्या बढ़ी है. स्वस्थ और फिट लोगों में हृदय रोग का प्रचलन बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस मामले की जांच का आदेश दे चुका है. लेकिन अभी तक कोई तार्किक तथ्य सामने नहीं आ पाया है कि किस वजह से छोटी उम्र और स्वस्थ्य लोग भी हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं.
पाकिस्तान पर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- बिना किसी कार्रवाई के PoK का भारत में होगा विलय
Advertisement