अहमदाबाद: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने की वजह से गुजरात में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, इस बीच मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक राज्य में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. राज्य में भारी बारिश के कारण 180 सड़कें बंद हो गई हैं. जिसमें 2 नेशनल हाईवे और 15 स्टेट हाईवे शामिल हैं. इसके साथ ही 144 पंचायत स्वामित्व वाली सड़कें भी बंद हो गई हैं.
Advertisement
Advertisement
भारी बारिश से मुंबई-अहमदाबाद रेल सेवा प्रभावित
भरूच में भारी बारिश के कारण मुंबई-अहमदाबाद रेल सेवा प्रभावित हुई है. भरूच-अंकलेश्वर के बीच सिल्वर ब्रिज पर पानी भरने की वजह से कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा गोल्डन ब्रिज, नर्मदामैया ब्रिज के के अलावा सिल्वर ब्रिज भी बंद कर दिया गया है. भरूच जिला कलेक्टर तुषार सुमेरा के मुताबिक गोल्डन ब्रिज पर नर्मदा नदी का जलस्तर आने वाले समय में कम होने की संभावना है. जहां-जहां पानी भरा था, वह भी कम होने लगा है. लगभग 5,700 लोगों को शिफ्ट किया गया है. फिलहाल हालात काबू में हैं.
गुजरात के 190 से ज्यादा गांवों में अलर्ट
राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश हो रही है. बारिश की वापसी से किसानों में खुशी की लहर दौड़ उठी है. भारी बारिश के कारण गुजरात के 190 से ज्यादा गांवों को अलर्ट पर रहने का आदेश जारी किया गया है. इस सीजन में पहली बार नर्मदा बांध ओवरफ्लो होने के बाद पानी छोड़ा गया है. इसके चलते गोल्डन ब्रिज पर खतरनाक स्तर से 10 फीट ज्यादा पानी बहने से भरूच में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.
8 जिलों में NDRF-SDRF की टीमें तैनात
गुजरात में भारी बारिश के बाद एक बार फिर से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. जिसकी वजह से 8 जिलों में एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की तैनाती की गई है. भरूच, वडोदरा, पंचमहल में एनडीआरएफ की एक-एक टीम, राजकोट-जूनागढ़ में एनडीआरएफ की एक-एक टीम, नर्मदा जिले में 2 टीमों को तैनात किया गया है. इसके अलावा बनासकांठा, भरूच, दाहोद में एसडीआरएफ की एक-एक टीम और नर्मदा, वडोदरा में एसडीआरएफ की तीन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
सिराज को एक एसयूवी गिफ्ट कर दीजिए सर… फैन को आनंद महिंद्रा ने दिया दिल जीतने वाला जवाब
Advertisement