गांधीनगर: गुजरात राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के तीनों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. यहां से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर खड़े विदेश मंत्री एस जयशंकर एक बार फिर निर्विरोध राज्यसभा उम्मीदवार चुने गए हैं. जबकि उनके साथ बीजेपी के दो अन्य उम्मीदवार केसरीदेव सिंह झाला और बाबूभाई देसाई भी निर्विरोध चुने गए हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई को यह तीन राज्यसभा सांसद शपत लेकर अपने कार्यकाल की शुरूआत करेंगे.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में तीन राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होने थे. लेकिन कांग्रेस के पास इतनी संख्या बल नहीं थी कि वह राज्यसभा उम्मीदवार खड़ा कर सके. इसलिए अब भाजपा के तीनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए है. केसरी सिंह झाला के पिता दिग्विजय सिंह कांग्रेस सरकार में भारत के पहले पर्यावरण मंत्री थे, वह फिलहाल मुंबई में रहते हैं. केसरी सिंह झाला की शादी में पीएम मोदी शामिल हुए थे. उनके चाचा रणजीत सिंह अब 83 साल के हैं और राजस्थान में रहते हैं.
कौन हैं बाबूभाई देसाई?
बाबूभाई देसाई पूर्व विधायक हैं. उन्होंने साल 2007 में बनासकांठा की कांकेरेज सीट से जीत हासिल की थी. इसके अलावा वह 2012 से गुजरात प्रदेश भाजपा के गाय प्रजनन प्रकोष्ठ के संयोजक है. बाबूभाई देसाई कांकरेज तालुका के उबरी गांव के मूल निवासी हैं. उन्होंने ओल्ड एसएससी के अलावा अंग्रेजी माध्यम में स्टेनोग्राफी का अध्ययन किया है.
कांग्रेस को चुनाव लड़ने का नहीं मिला मौका
गौरतलब है कि गुजरात से राज्यसभा सांसद विदेश मंत्री एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावडिया का कार्यकाल अगस्त महीने में खत्म हो रहा है. राज्य की इन तीन सीटों के लिए इसी महीने 24 जुलाई को चुनाव होना था. लेकिन कोई अन्य उम्मीदवार मौदान में नहीं होने की वजह से इनको निर्विरोध चुना गया है. दरअसल गुजरात विधानसभा की मौजूदा स्थिति को देखा जाए तो अगर राज्यसभा चुनाव का लड़ना है तो पार्टी के पास 182 सीटों के आधार पर कम से कम 45 विधायक होना जरूरी है. लेकिन कांग्रेस के पास सिर्फ 17 विधायकों की संख्या है. इसलिए अब इन तीनों सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं.
मूसेवाला हत्याकांड में NIA का बड़ा खुलासा, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार पाकिस्तान से आया था
Advertisement